सबको पता है की मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अपनी फिल्म को परफेक्ट बनाने केलिए किसीभी हद तक जा सकते है
BY-Admin
BY-Admin
Saturday, 13 August 2022
Saturday, 13 August 2022
पर अब आज उनकी रिलीज हुई फिल्म Laal Singh Chaddha movie पर सोशलमीडिया में जबरजस्त बायकॉट चल रहा है
इससे पहले अमीरखांन ने कभी भी अपने फिल्मो का प्रमोशन नहीं किया पर अब सोशल मीडिया पर चल रहे बायकॉट के चलते वह इस फिल्म को लेकर काफी सीरियस है।
आमिर ने इस ट्रोलिंग पर क्या कहा?
आमिर ने इस ट्रोलिंग पर क्या कहा?
Aamir Khan ने कहा - अगर मैंने किसी का दिल दुखाया है तो मुझे उस बात का दुख है।
उन्होंने आगे कहा मै किसी का दिल नहीं दुखाना चाहता हूं. जिनको मेरी फिल्म नहीं देखनी है, मैं उस बात की इज्जत करूंगा
Learn more
लेकिन मैं चाहूंगा कि ज्यादा से ज्यादा से ज्यादा लोग मेरी इस फिल्म को देखें.और सपोर्ट करे
इस फिल्म को बनाने में 180 crores INR लगे है और इस फिल्म को बनने में 14 साल का वक्त लगा है। इस बात पर यकींन करना मुश्किल है पर यह सच है