क्यों बोलीं राम्या कृष्णनन? ऐसा "बॉलीवुड के लिए तेलुगू सिनेमा में अपना करियर छोड़ना सही नहीं लगा"
Sunday, 28 August
Sunday, 28 August
By- Vaibhav
By- Vaibhav
राम्या कृष्णनन Liger फिल्म में इन्होंने विजय देवरकोंडा की माँ का रोल निभाया है. उन्होंने कहा कि जब उन्होंने हिंदी सिनेमा में कदम रखा, तब तक वह तेलुगू सिनेमा में हिट हो चुकी थीं.
राम्या ने अपना पहला एक्टिंग डेब्यू साल 1983 में किया था.अबतक राम्या ने तेलुगू, कन्नड़, मलयालम और हिंदी सिनेमा में पहचान बनाई.
ज्यादा तर राम्या कृष्णनन साउथ में तेलुगू इंडस्ट्री में हिट हैं.
राम्या कृष्णनन ने कहा कि हिंदी सिनेमा में मेरी किसी भी फिल्म ने अच्छा परफॉर्म नहीं किया |
हिंदी सिनेमा मेरे लिए सफल नहीं रहा. मैं तेलुगू सिनेमा करने को लेकर ज्यादा कम्फर्टेबल थी |
राम्या कृष्णनन ने साउथ में Baahubali जैसी कई धमाकेदार फिल्में दीं |
Ramya krishnan की उम्र 51 साल है और उनकी कुल संपत्ति 60 crore है।